स्वागत है मित्रों,
मैं अल्पेश पटेल मेरे इस ब्लॉग मे आपको स्टॉक मार्केट/ शेर मार्केट के बारे मे बेसिक से लेकर जहाँ तक आप एक अच्छे ट्रेडर बन जाओ वहाँ तक पूरी जानकारी हिंदी मे देने की कोशिश करूँगा। अगर आप इससे संतुष्ट होते है तो कृपया लाइक,कॉमेंट्स और शेर ज़रूर करे।
मित्रों, शेर मार्केट एक आम मार्केट की तरह ही है, बस फर्क इतना है की यहाँ शेर की ट्रेडिंग होती है, अभी सवाल ये है की शेर क्या चीज़ है।
Share/stock :- किसी कंपनी मे हिस्सेदारी ही शेर कहा जाता है। अगर आपके पास 500 शेर xyz कंपनी के है तो आपकी उस कंपनी मे हिस्सेदारी 500 शेर की है।
Company :- दो या उस से ज्यादा पार्ट्नर मिलकर एक इकाई स्थापित करते है उसे कंपनी कहते है, अगर ये इकाई किसी एक मालिक ने स्थापित की है तो वो private ltd. कहलायेगी।
Next