जब कोई कम्पनी नयी खड़ी होती है तब गवर्नमेंट के नियमों के आधीन अगर उन्हे पब्लिक से पैसे इन्वेस्ट कराने हो तो उन्हे शेर के रुप मे कंपनी की हिस्सेदारी बेचनी होती है, वो कंपनी के उपर निर्भर है की वो अपनी कितना प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक मे बेचना चाहती है, ज्यादातर कंपनीया 50% हिस्से से ज्यादा अपने पास रखती है ताकि कंपनी के मेनेज्मेंट पर अपना हक बना रहे। पब्लिक से आये पैसों को कंपनी आपने ग्रोथ और स्थापना या अन्य आय के काम के लिये उपयोग करती है।
अभी जब कंपनी की स्थापना हो गयी, शेर को मार्केट मे बेचने के लिये उसे एक platform की ज़रूरत पड़ती है, वो platform है exchange, भारत मे मुख्य दो एक्सचेंज है जो share trading कराते है,
(1) NSE - National Stock Exchange
(2) BSE - Bombay Stock Exchange
Commodity ट्रेडिंग के लिये भी दो एक्सचेंज है,
(1) MCX
(2)NCDX
Currency ट्रेडिंग NSE और BSE एक्सचेंज मे ही होती है।
सभी एक्सचेंज के खुलने और बंद होने के समय इस प्रकार है।
Home page Next
good.. keep it up
ReplyDeleteDashrath Kumar Meena Gajab sir ..... Nice
ReplyDeleteI am just writing to let you know of the perfect discovery my friend's girl went through checking your blog. She came to understand numerous pieces, which included how it is like to have an excellent coaching character to have a number of people easily comprehend chosen hard to do issues. You really did more than people's expected results. Many thanks for displaying these helpful, dependable, explanatory as well as fun thoughts on your topic to Kate.
ReplyDeleteHow do I buy shares on NZX