Tuesday, June 13, 2017

4

   आज कल demate account खुलता तो फ्री मे है मगर उनकी सर्विस का वे कूच charges लेते है उसे brokerage कहते है, brokerage के अलावा और भी charges लगते है जब आप शेर खरीदते है या बेचते है तब वो मैंने यहाँ दर्शाये है।




   अभी हम ये मान लेते है की आपने xyz ब्रोकर से demate account खोला है और आप अभी शेर ट्रेड कर रहे हो तो क्या होंगी पूरी प्रोसेस ये जानने की कोशिश करते है।
   आप का पैसा saving account मे है और वो आपके demate and trading account से लिंक है,आप saving account मे पड़े पैसे को demate account मे ट्रान्स्फर करोगे तब वो एलेक्ट्रॉनिक फॉर्म मे तबदील हो जाते है और जब आप ब्रोकर द्वारा दिये ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म से एक्सचेंज के माध्यम से xyz कंपनी का शेर buy करते है तब उतनी धन राशी खर्च होकर के वे शेर के रुप मे आपके demate account मे holding मे दिखना शुरु हो जाती है। असल मे आपके शेर depository participent जो की सरकारी संस्था है वहाँ आपके नाम से holding मे दर्ज हो जाते है, ब्रोकर सिर्फ एक ट्रेडिंग platform देता है, आपके शेर उनके पास नही बल्कि NSDL और  CDSL के पास रहते है और आप जब चाहे उसे बेच सकते है।


                                                                Back   Next


No comments:

Post a Comment