Tuesday, June 13, 2017

6

सबसे पहले हम डिलीवरी ट्रेडिंग के बारे मे जानेंगे।
डिलीवरी ट्रेडिंग 
किसी भी चीज़ की डिलीवरी लेना यानी वो चीज़ को आप पूर्णतः खरीद रहे है, इस प्रकार की ट्रेडिंग मे,
*  आप को पहले buy ही करना होगा, जब आपके पास शेर आ जाते है तब उसे कभी भी बेच सकते है
*  एक साल से ज्यादा समय अगर आपके अकाउंट मे शेर होते है तो उस शेर के बेचने पर आपको ट्रेन्सेक्शन चार्ज नही चुकाना पड़ेगा
*  Brokerage charge ज्यादा है
*   Margin कम मिलता है
*  कंपनी द्वारा डिवीडेंड बाँटने पर उसका लाभ मिलता है
*  कंपनी के निर्णयों मे vote देने का पूरा अधिकार है।
   कोई भी नये ट्रेडर को सबसे पहले डिलीवरी ट्रेडिंग से ही शुरुआत करनी चाहिये, क्योंकि इसमे risk कम है , आज का खरीदा हुआ माल जब rate बढेगा तब बेच के आप मुनाफा कमा सकते है इस ट्रेडिंग मे आप रोजाना मार्केट को watch नही करोगे तब भी चलेगा।




    Image मे JK Tyre के  शेर का मोबाइल ट्रेडिंग platform का screenshot दिखाया गया है जिसमें आप stock की open price मतलब की वो stock कल की clossing से आज कितने price मे खुला है, high कितना बनाया, low कितना बनाया, कल कितने price पर बंद हुआ था, आज कल के हिसाब से स्टॉक कितना कम या ज्यादा हुआ है  आदि जानकारी देख सकते है, जब आपका अकाउंट खुल जायेगा तब आपको ऐसा ही ट्रेडिंग प्लत्फौर्म दिया जायेगा।




















                                                                   Back   Next

No comments:

Post a Comment