फ्यूचर या वायदा करोबार
वायदे के उपर चलनेवाला ये ट्रेडिंग का एक प्रकार है जिसमे जिसमें एक्सचेंज द्वारा चुने हुए शेर की एक, दो, या तीन महीने की script बनती है जिसे आप buy या sell पहेले जो भी करना चाहे वो कर सकते है और बाद मे दी गयी समयसीमा के अन्दर उसे close करके मुनाफा कमा सकते है।
उदाहरण :- आपने SBI Fut Jul17 नाम की script अपने watchlist मे बना दी, अभी आपने मार्केट को समजा और ये सोचा की ये script bullish है और price of share बढ़ेंगी तो आपने उसे 280₹ per शेर के हिसाब से एक lot खरीदा मतलब buy किया। यहाँ पर SBI की lot size 1200 है तो मुजे वो margin को जोड़कर लगभग 60,000₹ मे पूरा lot मिलेगा। अभी आपने ये lot एक महीने के वायदे पर लिया है तो उसी महीने के आखरी thursday को expiry होती है उस से पहले जब आप profit मे हो तब आपने ये script ko sell करना होगा यदि ऐसा नही करते तो वे अपने आप market rate पर आपकी पोज़िशन close हो जायेंगी। यहाँ पर हर दिन का हिसाब market clossing के बाद हो जाता है उसे M to M कहते है मतलब मार्केट टू मार्केट ।
Back Next
Best App For Share Market Course Hindi - This app will increase knowledge of Share Market.
ReplyDeletei am very much pleased with this content thanks for sharing this blog.I appreciate your effort.
ReplyDeletestock trading tips