Tuesday, June 13, 2017

11



फ्यूचर या वायदा करोबार


   Image मे आपको SBI का 25 may 17 का future का snap quote दिखाया है जिसमें open price, previous close price, high और low price, circuit limit जो की exchange द्वारा तय की जाती है की उस दिन वो stock इस limit के बाहर trade नही कर सकता।
   अभी आपने ये अनुमान लगाया की ये stock future मे बढेगा और अच्छा perform करेगा, तब आप उसे future contract मे तीन महीने के लिये buy करेंगे।

तरीका :- पहले उचित script बना ले, type of trading मे NRML select करे, buy या sell select करे, lot quantity भरे, price भरे और summit करे तथा दुबारा check करके order conform करे।
*   अगर आपने तीन महीने के लिये पोज़िशन ली है तो आपको अपनी पोज़िशन दिये गये समय पर close करनी होंगी 
*   याद रहे future और option contract मे रोज़ का नफ़ा-नुकसान रोज़ आपके demate account से हिसाब होता रहेगा यानी अगर आपकी ली हुयी स्क्रिप्ट मे अगर आपको मार्केट बंद होने पर 500रु का फायदा हुआ है तो वो आपके बेलेन्स मे जुड़ जायेगा और अगर नुकसान हुआ है तो बेलेन्स से कट जायेगा, इसे M to M  यानी मार्केट टु मार्केट कहते है 






























                                                                     Back   Next


2 comments:

  1. Best App For Share Market Course Hindi - This app will increase knowledge of Share Market.

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing such a informative content it increase our market knowledge.
    stock trading tips

    ReplyDelete