Tuesday, June 13, 2017

12



Option या विकल्प ट्रेडिंग 

   ट्रेडिंग के इस प्रकार मे एक्सचेंज द्वारा विकल्प प्रदान किये जाते है की आप कोई script को चढ़ती या पड़ती मे अगले एक महीने के लिये  खरीद या बेच सकते हो। expiry के बाद वे script delete हो जायेंगी और दूसरे महीने की दूसरी  स्क्रिप्ट बन जायेंगी। यहाँ पर एक्सचेंज द्वारा कूच चुनिंदा शेर की strike price के level बांटे जाते है और उनकी primium price रखी जाती है जैसे की
यहाँ पर दो प्रकार के option होते है
   (1) call
   (2) put
पहेले लेते है call option

उदाहरण :- आपने अपने watchlist मे xyz  stock की call option की script बनाई जो ऐसे होंगी, SBI16JUN17300CE
इसका मतलब jun17 का sbi का contract जिसकी strike price 300रु है उसका ये call option है।
strike price :- वो price जहाँ तक स्टॉक की पहुँचने की आपकी उम्मीद है चाहे वो bullish हो या bearish
अभी script तो बन गयी अभी यहाँ पर watchlist मे आपको शेर की किंमत की जगह बहुत ही कम नज़र आयेगी वे premium है , exchange के द्वारा हर प्राइस जैसे की मान लो की स्टॉक 250रु के उपर ट्रेड कर रहा है तो एक्सचेंज ने 250रु पर premium 10रु रखा है वैसे ही 260रु का 9रु, 270रु का 8रु....और 300रु का 5रु मतलब strike price जैसे जैसे cmp से बढ़ती जायेंगी वैसे वैसे उसका premium कम होता जायेगा।
यहाँ आपने 300रु की strike price की script 5रु per share premium देकर buy की है, lot size 1000 है यानी आपको ये script 1000x5=5000रु मे मिलेंगी, अगर वो script चाहे उसी दिन या एक महीने के अन्दर कभी भी बढ़ती है तो आपको फायदा होगा, अगर 1रु बढ़ती है तो फायदा 1x1000=1000रु होगा।
*   option contract मे जैसे जैसे expiry date नज़दीक आती है वैसे वैसे premium कम होता जाता है यानी 15 तारीख के बाद option मे ट्रेड ना करने की मेरी सलाह है




























                                                                Back   Next


4 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Option contract holders do not have any obligations to be fulfilled. Other future contracts do not offer this benefit. Useful facts on put and call options I found here. Option traders can use financial advisory services like option tips for earning good returns in futures market.

    ReplyDelete
  3. Thanks for sharing such a informative content it increase our market knowledge.
    stock trading tips

    ReplyDelete